विश्व लकवा दिवस पर आज रविवार को हनुमानगढ़ में नेशनल कांफ्रेंस ऑफ फिजियोथेरेपी मंथन-2 का आगाज हुआ। इस उपलक्ष्य में राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर के संचालक डॉ. गणपत लाल वर्मा को फिजियोथेरेपी फ़ील्ड में अच्छा काम करने के लिए क्लिनिकल एमिनेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. गणपत लाल वर्मा सवाई माधोपुर के एक बेहतरीन फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर है। उनका सवाई माधोपुर जिले का सबसे पहला सेंटर राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर अपनी बेहतर सेवाओं के लिए ना केवल सिर्फ सवाई माधोपुर में ही बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान में केवल अपने नाम से ही नहीं बल्कि मरीजों के सफलतापूर्वक इलाज होने से जाना जाता है।
इस फिजियोथेरेपी कांफ्रेंस में देश भर के कई नामी फिजियोथेरापिस्टों ने भाग लिया। फिजियोथेरेपी कॉन्फ़्रेस के ऑर्गेनाइज़र डॉ. राम सिहाग, डॉ. ध्रुव तनेजा, डॉ. अरुण, डॉ. मदन, डॉ. हरीश कुमावत, डॉ. कृष्णा, डॉ. दीपक राजपुरोहित, डॉ. अजीत सहारण, डॉ. सलीम नकवी, डॉ. सुनीता शर्मा ,डॉ. संदीप अरोड़ा, डॉ. अविनाश सैनी, डॉ. सुनील टांक, डॉ. सुमित डुलानी आदि उपास्थि रहे।