शिक्षाविद, समाज सेवी, पर्यावरणविद, राजनीतिज्ञ तथा साहित्यकार डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को मुंबई में आयोजित एक वर्चुअल आयोजन में सम्मानित किया गया है। 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों की स्मृति में शहीद सुशील कुमार शर्मा फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। फाउंडेशन के राजस्थान संयोजक यतेंद्र पांडे ने बताया कि इस वर्ष यह कार्यक्रम गत शनिवार सायं काल मुंबई के बादलपुर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली अनेक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। राजस्थान से पांच प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें साहित्य के क्षेत्र में सवाईमाधोपुर के डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को चित्रकला के क्षेत्र में जोधपुर के हीरा लाल को सिरोही से नवोदित कवियत्री नेहा कटारा पांडे को, क्रीड़ा जगत से भरतपुर के पुष्पेंद्र शर्मा को तथा वृक्षारोपण के लिए जयपुर के प्राणवायु संस्थान के संस्थापक के.के. भारद्वाज को सम्मानित किया गया है।