मलारना चौड़ कस्बे की पेयजल सप्लाई के लिए मीणा मोहल्ले में स्थित उच्च जलाशय से निकलने वाली सप्लाई लाइन आए दिन टूटने से एक ओर जहां कस्बे की पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है। वही सैकड़ों लीटर पेयजल व्यर्थ बहकर कस्बे के मुख्य मार्ग पर जमा हो जाता है जिससे लालसोट की ओर से कस्बे को आने वाली मुख्य सड़क टूटकर खड्डो में तब्दील हो गई है।
स्थानीय भाजपा नेता रामराज खाती ने बताया कि इस विषय पर पीएचईडी अधिकारियों को बार-बार अवगत कराया जा रहा है परंतु उचित प्रबंध न होने से लाइन बार-बार टूटती रहती है। जिससे कस्बे को आने वाले वाहनों एवं राहगीरों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इस विषय पर पीएचइडी सहायक अभियंता बौंली से बात करने पर उन्होंने समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।