बौंली थाना क्षेत्र के सोमास घाटी के पास हादसे में टैंकर चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार टैंकर चालक खदानों में टैंकर द्वारा पानी छिड़काव का कार्य करता था। इसी बीच जब वह टैंकर को पीछे की ओर ले रहा था तो बारिश के चलते गीली हो चुकी मिट्टी ढह जाने से वह अपना संतुलन खो बैठा।
ऐसे में असंतुलित टैंकर पीछे की ओर पलटकर 7-8 मीटर नीचे खेत में जा गिरा। हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सीएचसी बौंली पर उपचार के लिए लाया गया। लेकिन बौंली अस्पताल में डॉक्टरों ने टैंकर चालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार मृतक कराटी निवासी थाना भिनाय जिला अजमेर भागचंद पुत्र गोपाल लाल जाट बताया जा रहा है। फिलहाल मृतक की शिनाख्तगी को लेकर पुलिस द्वारा औपचारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। बहरहाल मृतक के शव को सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवाया गया है।
जहां परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। सूचना के बाद मृतक के कुछ रिश्तेदार एवं परिचित बौंली अस्पताल पहुंचे है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक के पिता और भाई के आने के बाद पंचनामा कराकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।