जिले के सवाई माधोपुर कोटा मेगा हाइवे पर खिजूरी ग्राम पंचायत मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर पहले हाइवे रोड़ पर बजरी फैली होने से वाहन चालकों मुख्य रूप से दुपहिया वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से जिले में प्रवेश करने वाले अवांछित गतिविधियों में लिप्त वाहनों की धरपकड़ के लिए जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी की जा रही है।
साथ ही अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीणों एवं इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों जयसिंह मीणा, जगदीश बैरवा, छाजूलाल वर्मा, पुखराज सैनी आदि ने बताया कि इसी कार्यवाही से बचने के लिए रात्रि में किसी डम्पर चालक ने पुलिस के द्वारा पीछा करने पर हाईवे पर ही बजरी को खाली कर दिया।
इससे हाईवे रोड़ पर करीब सौ मीटर से अधिक दूरी तक बजरी फैल गई। करीब दो दिन बाद बजरी तो रोड़ से हट गई। लेकिन अब भी वहाँ इतनी बजरी फैली हुई है, जिससे वाहन चालकों को निकलते समय फिसलने का डर लगा रहता है। आम लोगों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा हाईवे निर्माण एवं रखरखाव एजेन्सी से हाईवे से फैली हुई बजरी को साफ करवाने की मांग की है।