तीन दिन पूर्व रेलवे स्टेशन के पास आबकारी ऑफिस के सामने एक बालक के नशे की हालत में लावारिस पड़े होने की सूचना मिली थी। चाइल्ड लाइन टीम ने मौके पर पहुंच कर बालक को अपने संरक्षण में लेकर मानटाउन थाने पर डीडी एन्ट्री कराई और बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से बालक को मर्सी आश्रय गृह में अस्थायी तौर पर प्रवेश दिलाया गया।
चाइल्ड लाइन के परियोजना निदेशक अरविन्द सिंह ने बताया कि दूसरे दिन भी बालक के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर सुबह शेल्टर होम स्टाफ जफर खान एवं वरुण प्रताप राठौर द्वारा मानटाउन डिस्पेन्सरी में चिकित्सक को दिखाया गया। जहां से बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए रेफर कर दिया। चाइल्ड लाइन टीम एवं शेल्टर होम के स्टाफ ने बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बालक का इलाज किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन टीम मुकेश वर्मा, सर्वेश सिंह एवं शेल्टर होम स्टाफ अशोक मीणा, कपिल सोनी बालक की सार संभाल में पूरी तरह लगे हुए हैं। बालक अलौन्दा गावं का रहने वाला है। बालक के परिजनो से बात की गई लेकिन बालक के परिजनों ने अगले सप्ताह आने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य दिन-रात बालक का इलाज कराने में जुटे हुए हैं।