बौंली क्षेत्र के पीपलवाडा कस्बें में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा नालियों की समय पर सफाई नहीं करवाने से घरों का पानी बीच सड़क मार्ग पर फैलने से आवागमन में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
ग्रामीण रूपसिंह गुर्जर, रामराज गुर्जर, रामावतार,धर्मराज मीना सहित कई लोगों ने बताया कि पंचायत द्वारा गांव में नालियों की सफाई नहीं करवाने से घरों सहित बरसात का पानी इस समय मीना मौहल्ला गुड़ला चंदन रोड़, नाथ चौराहा, बैरवा मोहल्ला सहित बांसड़ा नदी रोड़ जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग में फैला हुआ हैं। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को शिकायत करने के बाद भी पंचायत प्रशासन द्वारा सफाई नहीं करवाई जा रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है की गन्दगी युक्त कीचड़ ओर पानी से कस्बें में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं इससे बीमारियां पनपने का अंदेशा बना हुआ है। नाथ चौराहा के मन्नी देवी के मकान के सामने सड़क मार्ग पर आधा फिट तक पानी और कीचड़ होने से राठोद, कराड़ी, गुड़ला, बासडा नदी, सहरावता, हथडोली के ग्रामीणों सहित गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना पड़ रहा हैं।