बारिश के चलते सवाई माधोपुर में फसलों में हुआ नुकसान
बारिश के चलते सवाई माधोपुर में फसलों में हुआ नुकसान, गेहूं, चना और सौंफ की फसल को हुआ नुकसान, बारिश और हवा के चलते खेत में लेट गई फसल, अधिकांश खेतों में कटी हुई पड़ी थी गेहूं की फसल, ऐसे में अब दाना काला पड़ने की है संभावना, जिन खेतों में खड़ी हुई है फसल, कोरोना के चलते उसे काटने के लिए नहीं मिल पा रहे है मजदूर।