जिले में कोविड-19 संकमण की दूसरी लहर के प्रसार की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु राजकीय सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर, अपेक्स हॉस्पीटल सवाई माधोपुर एवं सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी, रिया हॉस्पीटल गंगापुर सिटी परिसर में व्यक्तियों की भीड़-भाड़ रोकने तथा मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने आदेश जारी कर नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर के लिए नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा एवं विकास अधिकारी रामावतार मीना को तथा नगर परिषद गंगापुर के लिए नायब तहसीलदार बरनाला घनश्याम मीना एवं विकास अधिकारी गंगापुर अजीत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।