Tuesday , 8 April 2025

कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों के उपचार की प्रभावी व्यवस्था की जाए

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ एवं जिला अस्पताल पीएमओ को निर्देश दिये हैं कि कोरोना जाॅंच संख्या बढ़ाई जाए ताकि संक्रमित व्यक्ति का समय रहते पता चले और समय पर उपचार मिल सके। इसी प्रकार मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने निर्देश दिये कि कोरोना सैम्पल लगातार लिए जाएं। कलेक्टर ने कोरोना के साथ ही अन्य मौसमी बीमारियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। सभी राजकीय अस्पतालों में इनके उपचार की पर्याप्त दवा रखें। उन्होंने सीएम नि:शुल्क दवा एवं नि:शुल्क जांच योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में सभी उपखंड अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र की सीएचसी, पीएचसी का गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में सामान्य चिकित्सालय के पीएमएओ को मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की सतत माॅनिटरिंग करने एवं गुणवत्ता के संबंध में निर्देश दिए।

Effective arrangements for the treatment of seasonal diseases with corona
जिला कलेक्टर ने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को कृषि के बकाया कनेक्शन, ट्रांसफार्मर की स्थिति, घरेलू कनेक्षन की पैंडेन्सी तथा 33 केवी जीएसएस के संबंध में प्रगति समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि नये हैण्डपम्प लगाने तथा खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कार्य का साप्ताहिक कार्यक्रम बनायें तथा लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करें। उन्होंने खराब आरओ प्लांट की समय पर मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। पेयजल आपूर्ति के लिए समान वितरण, अवैध कनेक्षन के खिलाफ कार्रवाई तथा समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
एडीएम ने सीएम हैल्पलाइन एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि निस्तारित प्रकरण में शिकायतकर्ता से फीडबैक जरूर लें। कागज में काम हो गया और मौके पर नहीं मिला तो सम्बंधित अधिकारी के साथ ही माॅनिटरिंग अधिकारी के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से सड़कों की मरम्मत के कार्य, विकास पथ, पेचवर्क एवं अन्य प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
जिले खाद्य पदार्थाे में मिलावटखोरी रोकने के लिए 4 जनवरी से 8 जनवरी तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने खाद्य निरीक्षक, रसद विभाग के अधिकारी, बाट-माप अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की टीम को नियमित कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार सभी उपखंड अधिकारी, सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीना, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी सीताराम मीना, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली निगम सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Bonli Police Sawai Madhopur News 06 April 25

बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब

बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब   …

Manoj Parashar took blessings from Mahant Hemraj Maharaj of Bhairav ​​Dham

मनोज पाराशर ने भैरव धाम के महंत हेमराज महाराज से लिया आशीर्वाद

सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के …

Bonli Police Sawai Madhopur News 05 April 25

2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: …

Mantown police sawai madhopur news 05 April 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस …

PHEDs AEN APO in sawai maddhopur

पीएचईडी के एईएन को किया एपीओ

पीएचईडी के एईएन को किया एपीओ       सवाई माधोपुर: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !