सवाई माधोपुर पुलिस के सुस्त रवैय के चलते चोरों के हौसले बुलन्द हैं। चोर बेखौफ होकर आए दिन चोरी की वारदत को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
ताजा मामला रंवाजना डूंगर थाना क्षेत्र के कुस्तला गांव का है जहां बीती रात चोरों ने पेट्रोल पम्प पर खड़े एक गैस टैंकर को अपना निशाना बनाया और टैंकर के एक तरफ के सभी नए टायर उड़ा ले गए। गैस टैंकर मालिक को घटना का पता सुबह उस वक्त लगा जब पेट्रोल पम्प मालिक ने फोन पर उसे घटना की जानकारी दी। पीड़ित गैस टैंकर मालिक ने रंवाजना डूंगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। चोरी हुवे आठ टायरों की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना को लेकर पुलिस अब पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चोरी की घटना रात एक से डेढ बजे के बीच की है। बड़ी बात ये है कि पेट्रोल पम्प पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के साथ ही दो कर्मचारी रात की ड्यूटी पर तैनात थे और रात करीब 12 बजे बाद वो पट्रोल पम्प पर बने कमरे में जाकर सो गये थे। उसी दौरान चोरों ने अपना काम कर दिया और गैस टैंकर से चार जोड़े यानी एक साथ आठ टायर खोल कर ले गए। चोर गैस टैंकर को टायरों की जगह इन्टरलोक टाइल लगाकर छोड़ गए।
जिले में बढ़ती चोरी की वारदात को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होता है। जिले में चोर मस्त और पुलिस सुस्त नजर आ रही है। जिसके कारण आए दिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं।