जिले के निकटवर्ती इन्द्रगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम बेलनगंज स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय की सबसे बड़ी कक्षा आठवीं के बालक बालिकाओं को परीक्षा के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीईईओ बाबई नन्द सिंह तंवर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक विनोद कुमार नागर ने की। कार्यक्रम में अध्यापक जगदीश प्रसाद बैरवा, जयसिंह मीना, विनोद कुमार मीना, राममहेश मीना, हरभजन मीना, एवं अध्यापिका मोनिका जैन, एसएमसी अध्यक्ष किशनलाल मीना, सुरजन मीना, भैरूलाल मीना, अजीत सिंह मीना, सोराज मीना, प्रेमलाल मीना, सुरेश सैनी, फोरन्ती मीना, ममता सैन, चांद बाई, रेखा बैरागी सहित अनेक गणमान्य ग्रामवासी महिला पुरूष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि, विद्यालय के अध्यापकों, एवं उपस्थित ग्रामीणों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ आठवीं बोर्ड परीक्षा में अच्छी ग्रेड के साथ उत्तीर्ण होने की शुभकामना दी। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक छाजूलाल वर्मा ने किया। कार्यक्रम में अध्यापक रामजीलाल मीना, छात्राध्यापिका खेलन्ता मीना, ऐरन्ता मीना, आरती सैन ने सहयोग किया।