जल संसाधन खण्ड सवाई माधोपुर के अधीन ढील मध्यम सिंचाई परियोजना के जल उपयोक्ता संगमों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम निर्धारित किए गए है। निर्वाचन अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड सवाई माधोपुर अरूण शर्मा ने परियोजना के समस्त मतदाता कृषकों से चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति निर्वाचन नामावली दो रूपये प्रति पेज की दर से नकद राशि जमा कराकर 12 मार्च तक कार्यालय अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड सवाई माधोपुर से प्राप्त कर सकते हैं।
मतदाता कार्यक्रम के दौरान कोई मतदाता सूची जारी नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि ढील मध्यम सिंचाई परियोजना के अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए जल उपयोक्ता संगम पीपलवाड़ा का चुनाव भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत पीपलवाड़ा में, खिरनी का नगर पालिका खिरनी में, भाड़ौती का भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत भाड़ौती में, शेषा का भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत शेषा में एवं जल उपयोक्ता संगम भूखा का भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत भूखा में 13 मार्च को चुनाव होगा।