खिरनी कस्बे के खिरनी डिडवाड़ी निर्माणाधीन रोड़ पर गत सोमवार को अल सुबह करीब 3 बजे एक अवैध बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से कृषि कनेक्शन लाईन का बिजली पोल धराशाही हो गया। गनीमत यह रही कि उस समय बिजली सप्लाई बंद थी नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। गौरतलब है कि इससे दो दिन पूर्व खिरनी देवता रोड़ पर डम्पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने के चक्कर में कृषि कनेक्शन वाले तार उलझने से तार टूट गए। जिस कारण निगम द्वारा बिजली सप्लाई बंद करवा रखी थी। कस्बे के किसानों सहित अन्य लोगों ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र के निर्माणाधीन डिडवाड़ी-खिरनी सड़क मार्ग से रोजाना लगभग 50 अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां चौकी क्षेत्र से निकल रही है। जिससे सड़कें बनने से पूर्व ही जमीन में धंस रही है।
जिससे खिरनी डिडवाड़ी रोड़ को बनाने में संबंधित ठेकेदार को काफी परेशानी हो रही है। बजरी के अवैध वाहन निकलने के कारण खिरनी डिडवाड़ी रोड़ का कार्य लगभग दो साल में भी पूरा नहीं हुआ है। कृषि कनेक्शन थ्री फेज लाईन का पोल टूटने से किसानों को अपनी फसलों में सिंचाई में भी दिक्कत आएगी। किसानों का कहना है इन दिनों सरसों व गेंहू की फसल में पीक सिंचाई का सीजन चल रहा है और ऐसे में बिजली पोल टूटने से सिंचाई में देरी हो रही। कस्बे के ग्रामीणों ने खिरनी चौकी में शिकायत पत्र देकर अवैध बजरी के वाहनों को रूकवाने की मांग की है।