विमंदित पुनर्वास गृह की भूमि का सीमाज्ञान कर हटवाया अतिक्रमण
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को जटवाड़ा खुर्द में तहसीलदार सवाई माधोपुर प्रीति मीना, प्रशिक्षु नायब तहसीलदार विशाल वर्मा, भू.अभिलेख निरीक्षक सवाई माधोपुर, पटवार हल्का ठींगला, जीनापुर, पुलिस थाना मानटाउन से पुलिस जाप्ता लेकर मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह को आवंटित की गई भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना आर्य को मौके पर ही विमंदित पुनर्वास गृह की भूमि का कब्जा संभलवाया।