राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियमों की जानकारी के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को रणथम्भौर टाईगर रिजर्व के संरक्षण एवं वन्यजीवों का महत्व समझाने के उद्देश्य से रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडोटोरियम में सड़क सुरक्षा एवं वन्यजीव पर आधारित लघु फिल्म दिखाई जा रही है। अतिरिक्त परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालना तथा वन्यजीव संरक्षण के संबंध में ज्ञानवर्धन करने के उद्देश्य से 24 जनवरी, 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर, 25 जनवरी को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिलचीपुर, 27 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांवडेरा, 30 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलौदी क्वारी के विद्यार्थियों को भ्रमण करवाया गया है।
इसी प्रकार 1 फरवरी, 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावण्डा खुर्द के विद्यार्थियों का भ्रमण प्रस्तावित है। इस प्रकार के ज्ञानवर्धन में विद्यार्थी बहुत ही उमंग और उत्साह के साथ भाग लेकर जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को भ्रमण करवाने की व्यवस्था की जा रही है।