सवाई माधोपुर:- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में आमजन को जागरूक करने हेतु आयोजित विधिक जागरूकता रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर अतुल कुमार सक्सेना ने जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा देश वन सम्पदा, जैविक सम्पदा से परिपूर्ण है। जैव विविधता के कारण ही हमारे परिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बना रहता है। बढ़ता प्रदूषण लगातार पर्यावरण को खराब कर रहा है, इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रयासरत रहना चाहिए तथा साथ ही हमें विलुप्त होते पशु-पक्षियों को बचाने के लिए भी प्रयास करने चाहिए।
यह जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर से रवाना होकर सिविल लाईन, अम्बेडकर सर्किल से कलेक्ट्रेट रोड होते हुए वापस जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में आकर सम्पन्न हुई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु एल.ई.डी. द्वारा पावरपॉइंट प्रजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय सुन्दरलाल बंशीवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भावना भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजन गोयल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतन कुमार गोयल, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अरविन्द कुमार, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर राजवीर कौर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 सवाई माधोपुर किरण प्रजापत, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-02 सवाई माधोपुर अनिता रजवानियां, स्काउट सचिव महेश सहजवाल सहित जिले के न्यायिक कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स, महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्काउट छात्र उपस्थित रहे।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704