शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सवाई माधोपुर में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
यह प्रतियोगिता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन (अम्बेडकर पीठ) मूण्डला, जयपुर द्वारा आयोजित करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के नियमित अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 नवम्बर तक करना अनिवार्य है। निबन्ध प्रतियोगिता का विषय ‘‘डाॅ. भीमराव अम्बेडकर एवं भारतीय अर्थव्यवस्था’’ निर्धारित है।
जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय 3100 और तृतीय 2100 रूपये निर्धारित है। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी ही राज्य स्तर पर भाग लेने हेतु पात्र होंगे। इस विषय में अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय में संबंधित प्रभारी डाॅ. पांचाली शर्मा से प्राप्त की जा सकती है।