राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय सवाई माधोपुर द्वारा आज गुरुवार 18 मई को “अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस” के उपलक्ष्य में “निबन्ध लेखन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय “म्यूजियम, सस्टेनेबिलिटी एंड वेल्बीइंग” रखा गया। प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर के विभिन्न विद्यालयों से 7वीं से 12वीं के प्रतिभागियों ने निःशुल्क पंजीकरण किया एवं प्रतियोगिता में भाग लिया।
समस्त प्रतिभागियों ने प्रदत्त विषय पर निबन्ध लिखे तथा बहुत ही अर्थपूर्ण तरीके से निवंध लेखन के जरिये संग्रहालय हमारे समुदायों के कल्याण और सतत विकास के लिए महत्वपूर्ण है ये सन्देश दिया। प्रतिभागियों ने (समाज में संग्रहालयों की भूमिका) विषय पर प्रख्यात व्याख्यानों से लाभान्वित हुए। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा प्रमाण पत्र विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2023 को प्रदान किये जायेंगे।