स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल के शिक्षकों की टीम ने मिलकर नवाचार करते हुए विद्यालय में “बुक बैंक” की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। इस “बुक बैंक” में प्राप्त होने वाली पुस्तकों को कोई भी इश्यू करवाकर पढ़ा जा सकता है। विशेष रुप से प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले बालक – बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकों की अत्यंत आवश्यकता होती है। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश साहू ने बताया की प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले बालक – बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकों की अत्यंत आवश्यकता होती है। उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मॉडल स्कूल सूरवाल में “बुक बैंक” की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है।
इस “बुक बैंक” में पुस्तकें आप सभी एवं उन साथियों से जो पुस्तकों पढ़कर के अपनी सफलता प्राप्त कर चुके हैं या जिन भाइयों के पास पुस्तकों घर पर रखी हुई है, वे स्थानीय विद्यालय में “बुक बैंक” में अपनी पुस्तकें डोनेट करने कर सकते है। जिससे उन पुस्तकों से गरीब बालक – बालिका अध्ययन कर सफलता प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया की आप की पुस्तकें किसी का भविष्य बना सकती है। आप सभी इस पुनीत कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवे। स्थानीय विद्यालय द्वारा एवं आपके द्वारा डोनेट की गई पुस्तकों की प्राप्ति रसीद और रिकॉर्ड संधारण करते हुए स्थानीय विद्यालय और प्रशासन द्वारा पुस्तकें डोनेट करने वालो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।