रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेशजी का लक्खी मेला 1 से 3 सितंबर तक होगा। जिला मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर डाॅ. एस.पी. सिंह ने मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये उप जिला मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर रघुनाथ को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। मेला अवधि में मेला मजिस्ट्रेट का मुख्यालय गणेश जी के मन्दिर के सामने रणथम्भौर किले में रहेगा।
इसी प्रकार विभिन्न स्थानों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया है। गणेश मन्दिर परिसर में उप जिला मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर के सहायतार्थ एसडीएम खण्डार को अतिरिक्त मेला मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार बौंली को सहायक मेला मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
इसी प्रकार एसडीएम मलारना डूंगर एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास कोे गणेशधाम से जोगीमहल के लिये, तहसीलदार सवाई माधोपुर एवं नायब तहसीलदार तलावड़ा को रेलवे स्टेशन से गणेशधाम के लिये, तहसीलदार गंगापुर सिटी एवं तहसीलदार वजीरपुर को जोगी महल से अंधेरी पोल गेट पर, उप जिला मजिस्ट्रेट बामनवास, उपजिला मजिस्ट्रेट गंगापुर एवं विकास अधिकारी गंगापुर को अंधेरी पोल से हम्मीर महल के लिए अतिरिक्त/सहायक मेला मजिस्ट्रेट लगाया गया है।