जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.एस.पी. सिंह के कक्ष में व्यय पर्यवेक्षक कल्याणनाथ ने उपजिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र लोढ़ा की उपस्थिति में प्रिन्ट और इलैक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों से चर्चा कर सी-विजिल एप के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सी-विजिल पर दर्ज शिकायत पर समय सीमा में कार्रवाई होती है। साधारण वोटर सी-विजिल के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। एक आम नागरिक सी-विजिल एप पर फोटों अथवा विडियों भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसी प्रकार उन्होंने चुनाव संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी फोन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि व्यय पर्यवेक्षण पूरी सक्रियता से किया जायेगा। पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तथा भयमुक्त चुनाव सम्पन्न करवाने में सहयोग करने की अपेक्षा जताई। उन्होंने पत्रकारों से एमसीएमसी के संबंध में भी चर्चा की तथा विज्ञापन प्रमाणिकरण एवं पैड न्यूज के बारे में आवश्यक जानकारियां दी।