बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीट ब्रॉस मनमीत सिंह व हरमीत सिंह शनिवार को रणथंभौर पहुंचे है। रणथंभौर पधारने पर संस्था पथिक लोक सेवा समिति के सचिव मुकेश सीट, रामलखन मीना एवं भगवान सैनी ने सिंगर मीट ब्रॉस मनमीत सिंह व हरमीत सिंह का एक निजी होटल में जाकर स्वागत किया।
इसके साथ ही रणथंभौर की विश्व प्रसिद्ध बाघिन मछली का फ़ोटो भी भेंट किया। दोनों सिंगर सुबह की पारी में रणथंभौर सफारी करेंगे। मीट ब्रोस के नाम से विख्यात दोनों भाइयों ने बेबी डॉल कई फेमस गानों के साथ में कंपोज किया है।