लम्बे समय से आन्दोलन कर मोरेल नदी में टिगरिया सांचोली के पास एनीकट निर्माण की मांग कर रहे बरनाला अट्ठाईसा क्षेत्र के किसानों को आखिरकार सफलता मिल ही गई। सरकार ने इसके लिए स्वीकृति जारी कर दी है। बरनाला निवासी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सदस्य शिवचरण मीणा सहित कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस एनीकट निर्माण के लिए बामनवास, बौंली और मलारना डूंगर तहसील के करीब बीस गांवों के किसान पूर्व में स्वीकृत स्थान के परिवर्तन की मांग कर रहे थे। इसे लेकर उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित प्रभारी मंत्री को अवगत कराया।
पिछले दिनों सुन्दरी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक इन्दिरा मीणा के आगमन पर लोगों द्वारा रैली का आयोजन कर पुरजोर मांग करते हुए स्थान परिवर्तन का दबाव बनाया। आखिरकार विधायक ने लोगों की सकारात्मक मांग को ध्यान में रखकर प्रयत्न पूर्वक टिगरिया सांचोली में एनीकट निर्माण कराए जाने की स्वीकृति जारी करवाकर किसानों को एक सौगात दी है। इस स्वीकृति के बाद यहां संपूर्ण अट्ठाईसा क्षेत्र के किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।