मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के जोलन्दा व आस पास के गांव में खड़ी बाजरे, मूंगफली, व उड़द की फसल में कीट लट लग जाने से फसल बिल्कुल बर्बाद हो चुकी है।
कालूराम मीना जोलन्दा ने बताया कि आस पास के गांव में लहलाह रही बाजरे, मूंगफली, उड़द, फसल खराब होने पर बार बार राज्य सरकार को किसान प्रत्येक तहसील स्तर व जिला मुख्यालय पर अपने आवाज पहुंचा रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सभी किसान कोरोना महामारी संकट घड़ी में बिजली के बिल, कर्ज माफी व मुआवजा की मांग कर रहे है। मगर कोई विधायक किसानों के पक्ष में कुछ नहीं बोल रहा है। फसल को खराब होता देखकर किसान खून के आंसू रो रहे है।