जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने खिलचीपुर पंचायत के कठपडी तलाई एवं रांवल के मुख्य चौराहे पर श्रमिकों एवं किसानों से संवाद किया और उन्हें “पीएम किसान” योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कृषकों से पीएम किसान योजना के संबंध में सवाल जवाब किए तथा इस संबंध में पंजीयन करवाने एवं राशि मिलने की जानकारी प्राप्त की।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस योजना मे सभी पात्र किसान ई-मित्र केन्द्र पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, भूमि की जमाबंदी और फोटोयुक्त बैंक पासबुक का होना अनिवार्य है। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में एक साल में छह हजार रुपए दिए जाते हैं। उन्होंने कृषकों का आव्हान किया कि वे इस योजना से खुद भी जुड़ें और दूसरे कृषकों को भी जुड़ने के लिए प्रेरित करें जिससे हर पात्र किसान इस योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने इस योजना से लाभांवित हुए किसानों से भी बात की तथा उनके खाते में राशि जमा होने की जानकारी प्राप्त की।