बामनवास क्षेत्र की भावरा ग्राम पंचायत की भोपा ढाणी में एक वृद्ध भोरीलाल के साथ उसके ही पुत्र और पौते द्वारा की गई मारपीट के बाद वृद्ध की चिकित्सालय में मौत होने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी बृजेश मीणा ने बताया कि मृतक के भाई मांगीलाल पुत्र रंगलाल ने बामनवास थाने में मामला दर्ज कराया है कि गुरुवार रात को भोपा ढाणी निवासी रामविश्वास पुत्र प्रेमराज तथा प्रेमराज पुत्र भोरीलाल ने अपने घर में आग लगाने की कोशिश की तथा मृतक के मना करने पर मिलकर वृद्ध भोरी लाल के साथ धारदार हथियारों से मारपीट कर फरार हो गए।
सुबह परिजनों ने जब वृद्ध भोरी लाल को देखा तो बुरी तरह जख्मी भोरी लाल को बामनवास चिकित्सालय में लेकर आए। जहाँ कुछ समय बाद ही भोरी लाल की मौत हो गई। पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में जांच की जा रही है।