बौंली उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम थड़ोली मे वन्यजीव की दस्तक से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। गांव में आये दिन मवेशियों पर वन्यजीव के हमले की घटनाएं हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को वन्यजीव रामनारायण छावड़ी व श्योपाल गुर्जर के बाड़े में घुस गया। जिसमें भैंस व गाय बंधी हुई थी। लेकिन वन्यजीव के हमले का पता लग जाने से दयाराम छावड़ी के चिल्लाने तथा अन्य लोगों के एकत्रित हो जाने से वन्यजीव भाग गया, लेकिन गाय के बछड़े को घायल कर दिया।
ग्रामीण विरेन्द्र कुमार शर्मा, रामनारायण छावडी, श्योपाल गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, खुशीराम बैसला, गोरीशंकर शर्मा, सुरेश कुमार, शिवप्रकाश प्रजापत ने बताया कि वन्यजीव पिछले दिनों भी कई मवेशियों का शिकार कर चुका है। वन विभाग को कई बार वन्यजीव के बारे जानकारी दी तथा वन्यजीव की फोटो वीडियो बनाकर दिखाया। लेकिन वन विभाग इस बारे में ध्यान नहीं दे रहा है। वन विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों वन्यजीव के खौफ से ग्रामीण पूरी तरह दहशत में है।