11 केवी लाइन गिरने से खेत व चारागाह में लगी भीषण आग | चरवाह आया करंट की चपेट में | तोड़ा दम
बौंली में एक खेत में टूटकर गिरी 11 केवी लाइन, एकाएक खेत एवं चरागाह में लगी भीषण आग, खेत में बकरी चरा रहा चरवाह आया करंट की चपेट में, घायल चरवाहे को अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, रामबिलास गुर्जर मृतक था कुशलपुरा निवासी, एएसआई बृजेन्द्र सिंह जाब्ते के साथ पहुंचे मौके पर, घटनास्थल पर 11 केवी लाइन गिरने के बाद लगी आग पर पाया काबू, ग्रामीणों ने की पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग