भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के अर्हता 01 जनवरी, 2022 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिले के चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 90 गंगापुर, 91 बामनवास, 92 सवाई माधोपुर तथा 93 खण्डार की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2022 को कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित की गई मतदाता सूची जन साधारण के अवलोकनार्थ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं सम्बन्धित मतदान क्षेत्र के बूथ लेबल अधिकारी के पास उपलब्ध है।
अंतिम प्रकाशित मतदाता सूचियों को निर्वाचन विभाग राजस्थान की बेवसाईट पर भी देखा जा सकता है। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भी मतदाता सूची की एक-एक प्रति उपलब्ध कराई गई है। उन्होनें बताया कि 01 नवम्बर, 2021 से प्रारंभ हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में कुल 39397 नव मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत किये गये है, जिनमें से 20233 पुरूष तथा 19164 महिला मतदाता है। पुनरीक्षण अवधि में 5715 पुरूष एवं 5102 कुल 10817 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित किये गये है। 7266 मतदाताओं के नाम उनकी मृत्यु हो जाने, 2694 मतदाताओं के नाम अन्य स्थानों पर स्थानान्तरित होने तथा 857 मतदाताओं के नाम दोहरी प्रविष्टि होने के कारण मतदाता सूची से विलोपित किये गये है।
दिनांक 01 नवम्बर, 2021 को प्रारूप प्रकाशन के समय जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 950674 थी, जो पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद बढ़कर 979254 हो गई है। इनमें 523325 पुरूष तथा 455929 महिला मतदाता है। उन्होनें बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले में प्रथम बार सभी आवेदनपत्र पोर्टल हैल्पलाईन एप्प, गरूडा एप्प तथा वोटर्स पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन प्राप्त किये गये है।