क्रिसिल फाउंडेशन व ग्रामीण विकास ट्रस्ट प्रगति कार्यक्रम के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ। जिला परियोजना प्रबंधन मुकेश गुर्जर तुंगी ने बताया कि ग्राम पंचायत खटूपुरा में भढ़ेरडा गांव में क्रिसिल फाउंडेशन व ग्रामीण विकास ट्रस्ट प्रगति कार्यक्रम के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान का आयोजन रखा गया। जिसमें क्रिसिल फाउंडेशन के डायरेक्टर उमानाथ मिश्रा ने वित्तीय साक्षरता के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी।
राजस्थान प्रोग्राम मैनेजर मुकेश यादव व ओमप्रकाश योगी ने भी सखी के बारे में जानकारी दी। वहीं सरपंच शाहिद अली ने बताया कि इस कार्यकम में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। जिसमें क्रिसिल सखी गांव में काफी योजनाओं को लेकर कार्य करेगी। इस दौरान एचआर रोहिताश तायल, गिलुराम चौधरी, वीमल चौधरी, शमीना रज्जा, सुमन राव, रवि महेंद्रा, क्रिसील सखी ममता सैनी ,विनोद सैनी, अन्तिमा चौहान एवं रमाकान्त शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।