वन विभाग कार्यालय में आग लगाने वाले आरोपी को पकड़ा
सवाई माधोपुर: खंडार थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ लक्ष्मण सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने वन विभाग कार्यालय में आग लगाने वाले एक आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी हंसराज पुत्र मड्डू लाल मीना निवासी नरवाला खंडार को किया गिर*फ्तार, गत 9 मई 25 को आरोपी ने वन विभाग पाली घाट नाका कार्यालय में लगाई थी आग, आग से वर्दी, बिस्तर, सरकारी कागजात और अन्य सरकारी समान जलकर हुआ था राख।