आग लगने से करीब 70-80 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक
बारां: उन्नी के पास खेत में खड़ी गेहूं की फसल में लगी आग, आग लगने से करीब 70-80 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक, किसानों की कड़ी मेहनत और सपन पर आग*जनी की की घटना ने फेरा पानी, मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू, सूचना के बाद जिला मुख्यालय से पहुंची दो दमकल, केलवाड़ा थाना पुलिस और पटवारी भी पहुंचे मौके पर, बारां जिले के केलवाड़ा की है घटना।