कोटा: कोटा के गुमानपुरा इलाके में वल्लभनगर स्थित में एक मकान की दूसरी मंजिल में आग लग गई। सूचना मिलने पर पर 3 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की आग लगने के दौरान घर में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था। अग्निशमन अधिकारी अमजद खान ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से मकान में आग लगने की सूचना मिली थी।
मकान नरेन्द्र प्रताप सिंह का है। मिली जानकारी के अनुसार मकान खाली रहता है और दूसरी मंजिल पर कबाड़ रखा हुआ है। दूसरी मंजिल पर रखे कबाड़ में आग लगी थी। सूचना मिलने पर एक गाड़ी को मौके पर रवाना किया गया और आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई।
लेकिन, आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी की ऐसे में दो दमकले और मौके पर रवाना की गई। तीन दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्राथमिक दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। सूचना मिलने के बाद मकान मालिक भी मौके पर पहुंच गए थे।