अधिकारियों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन
लोकसभा आम चुनाव 2024 को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाली ईवीएम-वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन बुधवार को एनआईसी कक्ष में हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश आर्य, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सभी 4 विधानसभाओं के 983 मतदान केंद्रो के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार ईवीएम-वीवीपेट के रेंडमाइजेशन की प्रकिया पूरी की गई। इस दौरान 2474 बीयू, 1305 सीयू तथा 1305 वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दिया। रेंडमाइजेशन बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, कांग्रेस से हरिमोहन शर्मा, जिला महामंत्री हरिओम गर्ग, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पंकज मीना, जिला विज्ञान अधिकारी राजकुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।