राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार व उसकी जानकारी के लिए मोबाइल वैन को तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता अग्रवाल ने न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तालुका अध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल वैन के द्वारा आमजन को सभी विधिक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
अध्यक्ष ने कहा कि पहले दिन मोबाइल वैन को ग्राम पंचायत बरनावदा, बहरावण्डा कलां, पीपलेट, कारोली ताराचन्द, चितोला, बालेर के लिए रवाना किया गया। वैन के माध्यम से आमजन को विधिक सहायता संबंधी जानकारी, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता के माध्यम से विवादों का निस्तारण, नालसा एव रालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं बाल विवाह रोकथाम की जानकारी के साथ ही 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आमजन को प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया।