आयोजना विभाग के शासन सचिव नवीन जैन के निर्देशानुसार आमजन को जन आधार के संबंध में आ रही समस्याओं का निस्तारण हेतु सभी जिला/ब्लॉक स्तरों पर हैल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसका उद्देश्य जनाधार में नामांकन, नाम संशोधन, सदस्य का नाम हटवाने एवं जुड़वाने संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए आमजन को मार्गदर्शन प्रदान कर समस्या का निवारण शीघ्र करना है। अतिरिक्त जिला जन आधार योजना अधिकारी एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक अजय शंकर बैरवा ने बताया कि वर्तमान में जिला स्तर पर हैल्प डेस्क संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले के निवासी कार्यालय समय में 9015403473 अथवा 9887563868 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
घर के समीप ही सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इस हैल्प डेस्क को नेटवर्क के रूप में सम्पूर्ण जिले में फैलाते हुए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी हैल्प डेस्क की स्थापना कर दी गई हैं। ब्लॉक सवाई माधोपुर पर 7891623480 अथवा 7727098970, ब्लॉक चौथ का बरवाडा पर 9672222639 अथवा 7412001011, ब्लॉक बौंली व मलारना डूंगर पर 8079007133 अथवा 9462943785, ब्लॉक खण्ड़ार पर 7619730431 अथवा 9828222065, ब्लॉक गंगापुर पर 9667278499 अथवा 9829530128 और ब्लॉक बामनवास पर 9351374861 अथवा 9783536811 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इन हैल्प डैस्कों पर तैनात कार्मिकों के मोबाइल नम्बर जनआधार की वेबसाइट https://janaadhaar.rajasthan.