नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर (Indian Cricketer) और कोच रहे अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) काफी समय से बीमार चल रहे थे। अंशुमन (Anshuman) गायकवाड़ को ब्लड कैंसर था। अंशुमन गायकवाड़ के इलाज के लिए बीसीसीआई (BCCI) (Board of Control for Cricket in India) ने एक करोड़ रुपये की मदद देने का एलान किया था। अशुंमन गायकवाड़ के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी शोक जताया है।
प्रधानमंत्री (Narendra Modi) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि अंशुमान गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। वह एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी और कोच थे। उन्होंने लिखा है कि उनके चले जाने से दुख हुआ है। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
Shri Anshuman Gaekwad Ji will be remembered for his contribution to cricket. He was a gifted player and an outstanding coach. Pained by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2024