त्योहार के दौरान आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए पुराने शहर के मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। शहर निवासी मोइन खान ने बताया की दीपावली पर पुराने शहर के मुख्य मार्ग पर दुकानों की साज-सज्जा के बाद चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। अब समस्त चार पहिया वाहन पुरानी अनाज मंडी पोस्ट ऑफिस रोड़ से आ-जा रहे हैं। शहर से बाहर निकलने का एकमात्र यही मार्ग है।
लेकिन पूरा ट्रैफिक उधर डायवर्ट होने के चलते लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। इतना ही नहीं दूर दूर तक कोई भी ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में किसी भी आपात स्थिति में वाहन का जल्दी से शहर से बाहर निकलना नामुमकिन होगा। उन्होंने कहा की ट्रैफिक पुलिस अधिक मत करिए लेकिन बीच रोड़ पर पार्क कर दी गई गाड़ियों को तो कम से कम हटवाया ही जा सकता है। ताकि देर सवेर ही सही मगर वाहन आगे तो बढ़ सके।