कोटा:- एसोसिएशन मुस्लिम प्रोफेशनल्स कोटा द्वारा चिल्ड्रन टीटी कॉलेज, दादाबाड़ी, कोटा में नि:शुल्क विशाल जॉब ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रोजगार मेले में केरियर गाइडेंस और काउन्सलिंग का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। चिल्ड्रन स्कूल ग्रुप के संस्थापक मोहम्मद शफी खान ने रोजगार मेले का रिबन काट कर शुभारंभ किया।
एएमपी के चेप्टर हेड कमरूज-जमान खान के अनुसार रोजगार मेले में आईटी क्षेत्र, बैंकिंग क्षेत्र, फाइनेंस, होस्पिटिलिटी, मेन्युफेक्चरिंग और विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 12 कम्पनियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की, जिसमें रीफा इंजीनियर्स, एक्सिस बैंक, एयू स्माल बैंक, स्वास्तिक ट्रेडर्स , Enov Constructions, G4 सिक्योरिटी सर्विसेज, Sodexo इंटीग्रेटेड फेसेलिटीज एण्ड मेनेजमेंट कं, SR Education & Recruitment, विकल्प टाइम्स (Vikalp Times), अलबयान ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन (Al Bayan Group of Institution), नायज़ा टेक (Nyza Tech), Calibehr, श्री श्याम कन्सल्टेन्सी, यूनाइटेड लिफ्टस आदि मुख्य रूप से शामिल थी।
रोजगार मेले में 400 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना इंटरव्यू दिया। रोजगार मेले के आयोजन में क्लस्टर हेड एएमपी इंजीनियर सिराज अहमद अंसारी, इस्लाम खान CA, इंजीनियर सैयद सलामत अली, हसन ज़ुबेर, रिज़वानुद्दीन अंसारी, डॉ. मोहम्मद नईम फलाही, रोहित दाधीच, इरफान खान, इकबाल मोहम्मद, सद्दाम हुसैन, मंज़ूर हुसैन, जहूर अहमद, अनवार अहमद, हकीम बख्श, सलीम अब्बासी, भरत उपाध्याय, विनीत वाजपेई, एम के सोनी ने सहयोग प्रदान किया।