राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुतलपुरा जाटान में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध नि: शुल्क यूनिफॉर्म वितरण किया गया। स्काउट सचिव महेश सेजवाल ने बताया कि निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रामसहाय वर्मा पार्षद वार्ड नंबर 54 रहे जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य चंचल गुप्ता ने की। उपप्रधानाचार्य विजेन्द्र पाल ने अतिथियों एवं अभिभावकों का सम्मान किया। यूनिफॉर्म पाकर बच्चों व अभिभावकों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। एसडीएमसी अध्यक्ष चंदा देवी ने सभी अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए कहा पार्षद रामसहाय वर्मा ने सरकार की जनकल्याण करी योजनाओं की जानकारी दी।
प्रधानाचार्य चंचल गुप्ता ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उपप्रधानाचार्य विजेन्द्र पाल ने बोर्ड कक्षाओं में जो छात्र -छात्राएं 80 प्रतिशत अंक लाएंगे उन्हें विद्यालय परिवार द्वारा पुरुस्कार दिये जाएंगे। इस अवसर पर भामाशाह रमेश गुंसाईवाल, विद्यालय स्टॉफ रमा, ब्रजलता वर्मा, उमा मीना, राजेश जैन, मीना शर्मा, सन्तोष शर्मा, बुद्धि प्रकाश वर्मा, विजय लक्ष्मी अग्रवाल, कांतारानी, इंद्रा चैधरी, शिवदास मीना एवं विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।