नाबा*लिग के साथ बला*त्कार करने के आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: सदर गंगापुर सिटी थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ बनी सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने नाबा*लिग के साथ छे*ड़छाड़ और बला*त्कार करने के आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी ललित किशोर मीना पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गांवड़ी कलां गंगापुर सिटी को किया गिर*फ्तार।