22 साल से फ*रार ह*त्या के 25 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: गंगापुर सिटी थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने 22 साल से फ*रार ह*त्या के 25 हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी अक्षयराज पुत्र छोटा सिंह निवासी ठाकरो का रावला जिला बूंदी को किया गिर*फ्तार, गत 20 जुलाई 23 का है मामला, आरोपी ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक युवक के ऊपर ते*जाब डालकर जा*न से मा*रने का किया था प्रयास, आरोपी घटना के बाद से ही चल रहा था फ*रार।