25 साल से फ*रार चोरी के 25 हजार इनामी आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: गंगापुर सिटी कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ करण सिंह के सुपरविजन में हुई कार्रवाई, पुलिस ने 25 साल से फ*रार चोरी के 25 हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार, इसके साथ ही पुलिस ने तीन स्थायी वारंटी और एक गिर*फ्तारी वारंटी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने इनामी आरोपी अमजद पुत्र फकरु निवासी गंगापुर सिटी को किया गिर*फ्तार, वहीं स्थायी वारंटी असलम पुत्र उस्मान निवासी चूली की बगीची गंगापुर सिटी, शरीफ खान पुत्र सत्तार खान निवासी मेठ की बगीची गंगापुर सिटी और विजय सिंह गुर्जर पुत्र गोविंद गुर्जर निवासी सलेमपुर गंगापुर सिटी और एक गिर*फ्तारी वारंटी महेश पुत्र हजारी निवासी खटीक मोहल्ला गंगापुर सिटी को किया गिर*फ्तार।