गंगापुर सिटी सदर थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी शिवदेश, विमल और नरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एएसपी सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में जिले में चलाए जा रहे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी कैलाश चन्द मीना के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक दाताराम मय जाब्ता द्वारा पैदल गश्त के दौरान शिवदेश पुत्र निहाल सिंह निवासी कांशीरामपुरा थाना सदर जिला करौली, विमल पुत्र रजन निवासी खाण्डेपुरा थाना कुडगांव जिला करौली और नरेन्द्र कुमार पुत्र राजूलाल निवासी राहिर थाना करनपुर जिला करौली एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मानसिंह तिराहा गंगापुर सिटी पर बार-बार इधर से उधर चक्कर लगा रहे थे।
जो संदिग्ध प्रतीत होने पर सहायक उपनिरीक्षक दाताराम ने हाथ का इशारा देकर रुकवा कर पुछताछ की गई व मोटरसाइकिल के कागजात मागें तो तीनों शख्स जोर जोर से चिल्लाकर भीड़ इकट्ठी करने लगे। जिन्हें सहायक उपनिरीक्षक दाताराम द्वारा समझाईश कि कोशिश की गई। लेकिन तीनों मरने मारने पर उतारु होने पर मौके पर संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु गिरफ्तार किया जाना आवश्यक होने पर तीनों को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया जाकर मोटरसाइकिल के कागजात नहीं होने पर एमवी एक्ट मे जब्त किया गया। आरोपियों को आज मंगलवार को एसडीएम गंगापुर सिटी के समक्ष पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक दाताराम, कांस्टेबल अवधेश, कांस्टेबल अशोक कुमार आदि शामिल रहे।