लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी द्वारा आज गंगापुर मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामकेश मीना ने प्रातः 6 बजे उदई मोड़ स्थित थोक फल सब्जी मण्डी से मैराथन दौड़ के प्रतियोगियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने लायन्स क्लब को धन्यवाद देते हुऐ प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन की बात कही।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल, उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना, नगर परिषद सभापति संगीता बौहरा, रीजन चैयरपर्सन डॉ. रमेशचन्द गुप्ता, जोनचैयरपर्सन दीपिका सिंहल, रीजन गेट एडवाईजर राधेश्याम विजयवर्गीय, रीजन एडवाईजर एम.जे.एफ. शिवरतन गुप्ता, प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री दिनेश सिंहल पत्रकार, नगरपरिषद आयुक्त दीपक चैहान, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
समारोह के प्रारम्भ मे क्लब अध्यक्ष अनुज शर्मा सहित क्लब पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक अजय सिन्हा ने कार्यक्रम को सफल बनानें के लिए लॉयन्स क्लब, दिशा क्रिकेट क्लब, श्याम परिवार, भारत विकास परिषद, फल सब्जी मण्डी एसोसिएशन, एवं सभी सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने तन-मन-धन से सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में जुम्मा डांस के कलाकारों ने प्रतियोगियों में डांस के माध्यम से जोश भर दिया।
मैराथन दौड़ में 38 मिनट 32 सैकण्ड में 10 किलो मीटर मैराथन दौड विरेन्द्रसिंह ने पूर्ण कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जलसिंह ने 40 मिनट 34 सैकण्ड में द्वितीय स्थान, दैवेन्द्रसिंह गुर्जर ने 40 मिनट 43 सैकण्ड में पूर्ण कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, 5 किलोमीटर में 19 मिनिट में पूर्ण कर आमिर खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 19 मिनिट 14 सैकण्ड में राजू परमार ने पूर्ण कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 19 मिनिट 35 सैकण्ड में राकेश कुमार बघेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वही महिलाओं में वर्षा गुप्ता प्रथम, कोमल जाट ने द्वितीय, सुनीता गुर्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।