बैंक ऑफ बड़ौदा आर सेटी सवाई माधोपुर की ओर से ब्लॉक मलारना डूंगर के ग्राम रघुवन्टी मे कार्यक्रम समन्वयक लोकेश जांगिड़ के सानिध्य मे चल रहे होम मेड अगरबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बैंक ऑफ बड़ौदा आर सेटी सवाई माधोपुर मे हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की 35 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि एलडीएम बैंक ऑफ बड़ौदा परेश नाथ बनर्जी एवं संस्थान के निदेशक नीरज कुमार के द्वारा समापन समारोह मे सभी महिलाओ को प्रमाण पत्र दिए गए। साथ सभी महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। ताकि आत्मनिर्भर बन सके। इस कार्यक्रम मे नेशनल अकेडमी रुडसेटी से आए अस्सेमेंट अधिकारी सूरजमल बैरवा, योगेन्द्र गौत्तम भी उपस्थित थे। संस्थान के संकाय राजेन्द्र कुमार बैरवा, मनराज सैनी, निरमा चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।