वर्तमान जिला परिषद की अन्तिम साधारण सभा की बैठक को जिला प्रमुख विनीता मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी. सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, खण्डार विधायक अशोक बैरवा, गंगापुर विधायक रामकेश मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. सिंह ने राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित किया तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग का आव्हान किया।
जिला प्रमुख विनीता मीना ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में हुए मुख्य विकास कार्याे की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मिले सहयोग के लिये आभार जताया।
खण्डार विधायक अशोक बैरवा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करें। ट्रांसफार्मर जलने या चोरी होने पर निर्धारित अवधि में इसे बदले, जो उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करा रहा है उसका ट्रांसफार्मर नियमानुसार समय पर बदले।
गंगापुर विधायक रामकेश मीना ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे जिले का समुचित विकास सुनिश्चित किया है। किसी भी समस्या समाधान के लिये उनके और अधिकारियों के दरवाजे 24 घण्टे खुले हैं।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने ग्रामीण विकास के विभिन्न योजनाओं के कुशल संचालन और उपयोगी सुझाव देने के लिए सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक में एसीईओं रामचन्द्र, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य भी उपस्थित थे।