गंगापुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सायबर ठग द्वारा ठगे
3 लाख 10 हजार रूपए पीड़ित के खाते में वापिस दिलवाएं
गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सायबर ठग द्वारा ठगे 3 लाख 10 हजार रूपए पीड़ित के खाते में वापिस दिलवाएं है। पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर राजेश सिंह ने बताया कि थाना गंगापुर सीटी कोतवाली पुुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फरियादी महेश चन्द गुप्ता निवासी नया बाजार लाल हवेली गंगापुर सीटी के बैंक अकाउंट से धोखाधड़ी कर निकाले गए करीब पांच लाख रूपए में से 3 लाख 10 हजार रूपए वापस उनके बैंक अकांउट में लाने में सफलता प्राप्त की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व वृताधिकारी गंगापुर सीटी कालूराम मीणा ने बताया कि फरियादी महेश चन्द गुप्ता निवासी नया बाजार लाल हवेली गंगापुर ने एसबीआई बैंक के टॉल फ्री नम्बर वेबसाईट पर सर्च किया गया। वेबसाईट पर सर्च किया गए मोबाईल नंबर पर फोन किया तो सायबर ठग द्वारा एनीडेस्क एपलीकेशन डाउनलोड करवाया। इस एपलीकेशन के माध्यम से पांच लाख रूपये बैंक अकांउट से निकाल लिए। थानाधिकारी धनराज मीणा गंगापुर सीटी कोतवाली ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए विश्वनाथ प्रताप सिंह व ऋषिकेश कांस्टेबल ने जिन अकाउंट में पैसे गये थें उनके वॉलेट/बैंक का ई-मेल का पता कर संबंधित नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर पैसे रूकवाएं। सायबर ठग द्वारा इन पैसे को सबसे पहले Pay U वॉलेट में ट्रांसफर कर दिए गए, उसके बाद इनका स्थानान्तरण उन्होनें PAYTM वॉलेट में किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हिमांशु शर्मा ने बताया कि आम जनता को सायबर ठगी से बचने के लिए निम्न सावधानी रखनी चाहिए :-
- मोबाईल फोन पर अज्ञात नम्बर से आने एसएमएस/ई-मेल से जो लिंक आता है उसको ऑपन नहीं करना चाहिए।
- बैक अधिकारियों द्वारा कभी भी खाता धारक से यूजर नेम, पासवर्ड/ कार्ड डिटेल/ओटीपी के बारे कॉल नहीं किया जाता है अतः कभी भी किसी व्यक्ति को जानकारी नही दें।
- कभी भी बिना सत्यापित कोई भी एपलीकेशन डाउनलोड नहीं करनी चाहिए।
- अज्ञात व्यक्ति के साथ अपने मोबाईल का स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहिए जैसे एनीडेस्क एपलीकेशन आपके मोबाईल पर नेटवर्क नहीं आ रहा है तो अविलम्ब मोबाईल ऑपरेटर कम्पनी से सम्पर्क करें। मोबाईल नेटवर्क नियमित रूप से चैक किया जावे। सभंव है कि आपके मोबाईल न. का ड्यूपलिकेट सीम इशू हो गया।
- विभिन्न सर्च इंजन पर कस्टमर केयर सम्पर्क के नम्बर सर्च नहीं करें। वैधानिक वेबसाईट पर ही कस्टमर केयर सम्पर्क के नम्बर सर्च करें।
- बार कोड स्केन करते वक्त विशेष सावधानी रखें।
- व्यक्तिगत एवं गोपनीय जानकारी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं करनी चाहिए।
- अज्ञात मोबाईल चार्जिग पोर्ट से मोबाईल फोन का चार्ज करने से बचना चाहिए।
- लॉटरी/जॉब के लिए आने वाले मोबाईल कॉल को इग्नोर करना चाहिए।
- बैंक लॉन के लिए एडवांन्स फीस के लिए आने वाले कॉल को इग्नोर करना चाहिए, क्योंकि बैककर्मियों द्वारा कभी भी लॉन के एडवान्स फीस के लिए कॉल नही किया जाता है।
- अपने पासवर्ड/पीन कार्ड नम्बर/क्रेडिट कार्ड/डेबीट कार्ड/सीवीवी इत्यादी को अत्यन्त गोपनीय रखा जावें।