राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम सवाई माधोपुर की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के 18 से 45 वर्ष की बेरोजगार युवतियों व महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के 18 से 45 वर्ष की बेरोजगार युवतियां एवं महिलाएं 15 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की अंकतालिका, बैंक पासबुक की कॉपी आवश्यक है। प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात सरकारी अथवा निजी सेक्टर में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। स्वरोजगार हेतु 2 लाख रूपए, ऋण की सुविधा, 85 प्रतिशत असेसमेंट नम्बर आने पर सिलाई मशीन नि: शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9928086704 अथवा स्थानीय कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।